फना होना है
हमेशा यहां किसे रहना है,
सबको एक दिन फना होना है
कोई उम्र भर न साथ रहा,
सबको एकदिन जुदा होना हैं।
जब तक जिएं बस तेरे नाम से,
आखिरी वक्त तेरा नाम ही हम जुबां होना है।
वो आ गए गैरियत पर अंजुम,
अब छोड़ो गैरों से क्या खफा होना है।
हमें दौलत शोहरत मन्द नही ,
सबके होठों से निकले वो दुआ होना है।
हमारी चाहतों की मिशाल दे दुनियां कुछ करें ऐसा,
माना एक दिन हमें जुदा होना है।
इंसान नही मिलते बन्दे यहाँ हर जगह हैं,
हम इंसान है इंसान बनके खुश हैं,यहां खुदा किसे होना है।
Swati chourasia
08-Sep-2021 07:05 AM
Very beautiful
Reply
Seema Priyadarshini sahay
07-Sep-2021 08:55 PM
बहुत ही खूबसूरत अंजू जी
Reply